जमशेदपुर: अगर आपको कहीं खराब चापाकल दिखे तो फोटो लें और उसे नगर विकास विभाग के फेसबुक(एफबी) या वाट्स एप पर जगह का नाम लिख कर भेज दें. विभाग 24 घंटे के भीतर संज्ञान लेकर चापाकल की मरम्मत करायेगा. नगर विकास विभाग ने तकनीक के साथ लोगों को जोड़ते हुए शिकायत दर्ज कराने की यह नयी सुविधा उपलब्ध करायी है.
नयी सुविधा शुरू होने के बाद लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए न तो निकायों का चक्कर लगाना होगा औरन ही फोन करना होगा.
लोग अपने क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की फोटो लेकर उसके स्थान को पूरे पते के साथ नगर विकास विभाग को मैसेज कर देंगे. इस पर विभाग तत्काल कार्रवाई करेगा. इसके अलावा त्वरित कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं.
