वाहन में चालक रणबीर सिंह समेत पहुंचे पांच ग्रंथी इंचार्ज गुरदेव सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रतार सिंह, लखविंदर सिंह तथा निरवैर सिंह को गुरुद्वारा कमेटी ने सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया. यहां पटना गुरुद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अकाली दल के जरनैल सिंह, राम किशन सिंह, रवींद्र सिंह, हरजीत सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरदयाल सिंह, हरभजन सिंह, चरणजीत सिंह समेत स्त्री सत्संग सभा और नौजवान सभा के पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
बर्मामाइंस गुरुद्वारा में रखा गया 44 स्वरूप
Advertisement
जमशेदपुर: अमृतसर स्वर्णमंदिर से महाराज का स्वरूप (श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी) लेकर पहुंचा वाहन रविवार को बर्मामाइंस गुरुद्वारा पहुंचा. वाहन में दरबार साहिब से लाये गये 120 में से 44 स्वरूप को बर्मामाइंस गुरुद्वारा में तथा अन्य स्वरूप को टेल्को गुरुद्वारा में रखा गया है. वाहन में चालक रणबीर सिंह समेत पहुंचे पांच ग्रंथी इंचार्ज […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
जमशेदपुर: अमृतसर स्वर्णमंदिर से महाराज का स्वरूप (श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी) लेकर पहुंचा वाहन रविवार को बर्मामाइंस गुरुद्वारा पहुंचा. वाहन में दरबार साहिब से लाये गये 120 में से 44 स्वरूप को बर्मामाइंस गुरुद्वारा में तथा अन्य स्वरूप को टेल्को गुरुद्वारा में रखा गया है.
संचिया भी साथ लायी गयी है: अमृतसर से स्वरूप से साथ वाहन में दो भाग संचिया भी लायी गयी है. इच्छुक लोग टेल्को गुरुद्वारा पहुंचकर संचिया खरीद सकते हैं. वाहन में जो भी ग्रंथी साथ आ रहे हैं उनके ठहरने की व्यवस्था टेल्को गुरुद्वारा में की गयी है.
वृद्ध स्वरूप को ले जाया जायेगा: अमृतसर से आये वाहन को टेल्को गुरुद्वारा में रखा गया है. उक्त वाहन से वृद्ध स्वरूप को अमृतसर ले जाया जोयगा. शहर के गुरुद्वारा में रखे वृद्ध स्वरूप को टेल्को गुरुद्वारा में जमा किया जा रहा है. मंगलवार को वाहन अमृतसर के लिए रवाना हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement