सदस्यता अभियान में भाजपा ने जोड़े 200 नये सदस्य
गुवा. गुवा में रविवार को भाजपा की ओर से चले सदस्यता अभियान में लगभग 200 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं की रही. इस अभियान की अध्यक्षता मंगल सोरेन ने की. जबकि रविंद्र प्रधान इसके सह प्रभारी रहे. मौके पर मंगल सोरेन, राकेश राउत, रिमु बहादुर, […]
गुवा. गुवा में रविवार को भाजपा की ओर से चले सदस्यता अभियान में लगभग 200 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं की रही. इस अभियान की अध्यक्षता मंगल सोरेन ने की. जबकि रविंद्र प्रधान इसके सह प्रभारी रहे. मौके पर मंगल सोरेन, राकेश राउत, रिमु बहादुर, रविंंद्र प्रधान, शेख समीर, रामनाथ मुखी, मदन गुप्ता, गणेश गणेश सुलंकी, सूरज सिंह, सूरज गुप्ता, माता सिंकु, मार्गेरेट सिरका इत्यादि मौजूद रहे.