एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिग्स मिली, जुर्माना (फोेटो कुमार आनंद 1,2 3)

राउरकेला स्टेशन में डिप्टी एसएस और सीआइ ने की औचक छापेमारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के राउरकेला स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिग्स बिकते हुए पकड़ी गयी. रविवार को राउरकेला रेल प्रशासन के डिप्टी एसएस कॉमर्शियल सपन पालित, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर राकेश ने औचक छापेमारी कर एक्सपायरी का माल पकड़ा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:02 AM

राउरकेला स्टेशन में डिप्टी एसएस और सीआइ ने की औचक छापेमारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के राउरकेला स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिग्स बिकते हुए पकड़ी गयी. रविवार को राउरकेला रेल प्रशासन के डिप्टी एसएस कॉमर्शियल सपन पालित, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर राकेश ने औचक छापेमारी कर एक्सपायरी का माल पकड़ा. रेल प्रशासन ने आरोपी अमूल स्टॉल के संचालक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कड़ी चेतावनी भी दी. इसके अलावा चक्रधरपुर मंडल रेल प्रशासन ने राउरकेला, चक्रधरपुर टाटा समेत सभी स्टेशनों पर एक्सपायरी डेट हो चुके सामान को तुरंत हटाने का फरमान जारी किया है.