राउरकेला- झारसुगुड़ा में लगेगा एस्केलेटर

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे जीएम राधेश्याम ने राउरकेला और झारसुगुड़ा में दो-दो एस्केलेटर लगाने की मंजूरी दी है. डिवीजन में ए ग्रेड के इन दोनों स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने व यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है. चक्रधरपुर रेल प्रशासन (इंजीनियरिंग वर्क्स, इलेक्ट्रिक, कंस्ट्रक्शन) ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:02 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे जीएम राधेश्याम ने राउरकेला और झारसुगुड़ा में दो-दो एस्केलेटर लगाने की मंजूरी दी है. डिवीजन में ए ग्रेड के इन दोनों स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने व यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है. चक्रधरपुर रेल प्रशासन (इंजीनियरिंग वर्क्स, इलेक्ट्रिक, कंस्ट्रक्शन) ने संयुक्त रूप से स्थल का चयन किया है. काम को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है. रेल प्रशासन इस पर एक करोड़ रुपये खर्च करेगा. जलापूर्ति प्रोजेक्ट के लिए 44 लाख जीएम ने टाटानगर में जलापूर्ति प्रोजेक्ट पर 44 लाख रुपये खर्च करने की मंजूरी दी है. उक्त राशि जलापूर्ति के नये प्रोजेक्ट के बजाय चल रही योजना को और सुदृढ़ करने पर खर्च की जायेगी. जिसमें पाइप बिछाने व योजना की मरम्मत का काम भी शामिल है. टाटा और सीनी में खर्च होगा दो करोड़जमशेदपुर : टाटानगर, आदित्यपुर और सीनी में जून 2016 तक रेलवे की विकास योजनाओं पर दो करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस संबंध में रेल जीएम ने डीआरएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हंै.

Next Article

Exit mobile version