रविवार को भी खुला रहा कोषागार
जमशेदपुर. रविवार की छुट्टी होने के बावजूद जिला कोषागार खुला रहा. रविवार को कोषागार में विपत्रों का निबटारा किया गया. वित्तीय वर्ष की समाप्ति के कारण कोषागार में छुट्टी के दिन काम किये जा रहे हैं.एनएच के मूल्यांकन का काम हुआजमशेदपुर. रविवार की छुट्टी में भी एनएच की जमीन के मूल्यांकन का काम किया गया. […]
जमशेदपुर. रविवार की छुट्टी होने के बावजूद जिला कोषागार खुला रहा. रविवार को कोषागार में विपत्रों का निबटारा किया गया. वित्तीय वर्ष की समाप्ति के कारण कोषागार में छुट्टी के दिन काम किये जा रहे हैं.एनएच के मूल्यांकन का काम हुआजमशेदपुर. रविवार की छुट्टी में भी एनएच की जमीन के मूल्यांकन का काम किया गया. एडीसी सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने दिन भर एडीसी कार्यालय में बैठ कर एनएच-33 की अधिग्रहित की जाने वाली 97 गांव की जमीन का मूल्यांकन किया गया.