रामनवमी : बारीडीह से निकली भव्य झांकी
फोटो बारीडीह नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर बारीडीह इलाके में भी राम नवमी का जुलूस निकाला गया. बारीडीह बस्ती में बजरंग अखाड़ा, बागुननगर से अमर अखाड़ा, पोस्ट ऑफिस मैदान अखाड़ा कमेटी के साथ ही दुर्गापूजा मैदान से श्रीश्री अष्टकोषी बजरंग अखाड़ा कमेटी की ओर से भव्य आकर्षक झांकी निकाली गयी. सभी अखाड़ा कमेटियों की ओर […]
फोटो बारीडीह नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर बारीडीह इलाके में भी राम नवमी का जुलूस निकाला गया. बारीडीह बस्ती में बजरंग अखाड़ा, बागुननगर से अमर अखाड़ा, पोस्ट ऑफिस मैदान अखाड़ा कमेटी के साथ ही दुर्गापूजा मैदान से श्रीश्री अष्टकोषी बजरंग अखाड़ा कमेटी की ओर से भव्य आकर्षक झांकी निकाली गयी. सभी अखाड़ा कमेटियों की ओर से पहले पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद युवाओं और बच्चों ने लाठी और तलवार के साथ करतब किया. जिसका हर किसी ने आनंद लिया. झांकी में श्री राम, सीता, लक्ष्मण के साथ ही वीर हनुमान और उनकी पूरी वानर सेना देखी गयी. सड़क के दोनों ओर स्वयंसेवी संगठनों की ओर से कई शिविर लगाये गये थे. अष्ट कोषी बजरंग अखाड़ा की ओर से पगड़ीपोशी का कार्यक्रम भी किया गया. इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, देवा शंकर सिंह, अमित झा, वैद्य कैलाश महतो, बाबू सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.