कोलकाता के कलाकारों के नृत्य ने मचायी धूम

प्रतिनिधि, गुवागुवा योग नगर मां वासंती पूजा के अवसर पर रंगारंग गीत-संगीत कार्यक्र म का आयोजन किया गया. इसमें राम लखन फिल्म के गीत ‘राम जी … मेरे लखन’ गीत पर माया के डांस ने खूब वाहवाही बटोरी. उसके बाद कोलकाता की प्रीति एवं करिश्मा ने डांस किया. अमिताभ कुमार बासु ने फिल्मी गीत और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:03 AM

प्रतिनिधि, गुवागुवा योग नगर मां वासंती पूजा के अवसर पर रंगारंग गीत-संगीत कार्यक्र म का आयोजन किया गया. इसमें राम लखन फिल्म के गीत ‘राम जी … मेरे लखन’ गीत पर माया के डांस ने खूब वाहवाही बटोरी. उसके बाद कोलकाता की प्रीति एवं करिश्मा ने डांस किया. अमिताभ कुमार बासु ने फिल्मी गीत और गुवा के फुटबॉल खिलाडि़यों ने भेजापुर नागुपर ऑडियो गीत पर खूब डांस किया. कार्यक्र म 1 बजे तक चला. माता बसंती पूजा कमिटी योग नगर गुवा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. माता बसंती की मूर्ति कारो नदी में विसर्जित की गयी. इस मौके पर बिनोद सिंह, राजेश दास, एस पी वर्मा, बासुदार केसरी, अजीत श्रीवास्तव, रिब गोप समेत अन्य मौजूद थे.