नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजनसंवाददाता, किरीबुरूऊषा मार्टिन की स्वैच्छिक इकाई कृषि ग्राम विकास केंद्र के तत्वावधान में टाटीबा गांव स्थित फुटबॉल मैदान प्रांगण में एक दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सारंडा व आस-पास गांवों टाटीबा, बराईबुरू, बहदा, खास जामदा, दिरीबुरू, कन्तोडि़या आदि की दस टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि एमबी सिंह (एजेंट, सह खदान प्रमुख, ऊषा मार्टिन) ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास कराती है. बल्कि सामाजिक व आपसी भाईचारा में भी प्रगाढ़ता लाती है. खेल व अन्य कार्यों में सबों की भागीदारी होनी चाहिए. खेल के माध्यम से हम आपसी रिश्तों को मजबूत कर क्षेत्र के विकास की रूप-रेखा तैयार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे खेलों का आयोजन निरंतर अंतराल में होते रहना चाहिए. इस दौरान एसके सिंह, श्रवण कुमार, हाजा हेंब्रम (मुंडा), मनोरंजन गिरी, मंगल हेंब्रम, धीरेंद्र मौर्या, राजेंद्र मलुवा आदि सैकड़ों मौजूद थे.
Advertisement
खेल से आपसी संबंध में प्रगाढ़ता : सिंह
नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजनसंवाददाता, किरीबुरूऊषा मार्टिन की स्वैच्छिक इकाई कृषि ग्राम विकास केंद्र के तत्वावधान में टाटीबा गांव स्थित फुटबॉल मैदान प्रांगण में एक दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सारंडा व आस-पास गांवों टाटीबा, बराईबुरू, बहदा, खास जामदा, दिरीबुरू, कन्तोडि़या आदि की दस टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement