केंद्रीय विद्यालय में शुल्क ऑनलाइन होगा जमा
संवाददाता, किरीबुरूकेंद्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरू के छात्रों को अब शिक्षा शुल्क कैश न जमा कर यूनियन बैंक के जरिये अथवा नेट बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन जमा कराना होगा. हालांकि शहर में यूनियन बैंक की शाखा नहीं होने की वजह से या ऑनलाइन बैंकिंग आदि की जानकारी के अभाव में छात्रों व अभिभावकों को भारी दिक्कतों का […]
संवाददाता, किरीबुरूकेंद्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरू के छात्रों को अब शिक्षा शुल्क कैश न जमा कर यूनियन बैंक के जरिये अथवा नेट बैंकिंग के जरिये ऑनलाइन जमा कराना होगा. हालांकि शहर में यूनियन बैंक की शाखा नहीं होने की वजह से या ऑनलाइन बैंकिंग आदि की जानकारी के अभाव में छात्रों व अभिभावकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय के प्राचार्य एसपी ने कहा कि अभिभावकों व छात्रों की परेशानी से यूनियन बैंक प्रबंधन को अवगत कराकर उसका समाधान कराया जायेगा. इस बार अप्रैल से जून (तिमाही) फीस छात्र या अभिभावक ऑनलाइन, बैंक या एटीएम के जरिये जमा करा दें, अगली बार से उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए सभी छात्रों का अलग-अलग यूआइडी नंबर उपलब्ध कराया है. जिसमें छात्रों की फीस जमा करानी होगी. दूसरी तरफ जिन अभिभावकों को नया सिस्टम समझ में नहीं आ रहा है.