छात्राओं को सेल्फ सुरक्षा के तकनीकी गुर सिखाये गये

फोटो30 नोवा 1 – छात्राओं को सुरक्षा के बारे में जानकारी देते जेके महंता.30 नोवा 2 – उपस्थित छात्राएं.प्रतिनिधि, नोवामुंडीटाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति की ओर से नोवामुंडी कॉलेज की छात्राओं को सेल्फ सुरक्षा के तकनीकी गुर सिखाये गये. इसका मकसद विषम परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कराना है. इंस्ट्रक्टर जेके महंता ने सुरक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 7:03 PM

फोटो30 नोवा 1 – छात्राओं को सुरक्षा के बारे में जानकारी देते जेके महंता.30 नोवा 2 – उपस्थित छात्राएं.प्रतिनिधि, नोवामुंडीटाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति की ओर से नोवामुंडी कॉलेज की छात्राओं को सेल्फ सुरक्षा के तकनीकी गुर सिखाये गये. इसका मकसद विषम परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कराना है. इंस्ट्रक्टर जेके महंता ने सुरक्षा के लिए तीन फार्मूला के बारे में विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया. जिसमें एबीसी सूत्र शामिल है. खतरों से बचाव के पूर्व एटीट्यूट, व्यवहार व कंट्रोल पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही. उन्होंने बताया कि खतरा पैदा करने वालों के बारे में एटीट्यूट पर नजर रख कर तत्काल व्यवहार से कंट्रोल करे. इसमें प्रेजेंट ऑफ माइंड व संयम का होना जरूरी है. थोड़ी चूक असुरक्षा पैदा करेगी. इसके लिए सावधानी व चौकस रहने की जरूरत है. इसके अलावा तारिणी बेहरा, प्राचार्य डॉ मनोजीत विश्वास, शंकर राम, पीएन महतो समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version