मानव रत्न को मिला भारत रत्न

-साहित्य कला परिषद् ने अटल बिहारी वाजपेयी को ‘भारत रत्न’ दिये जाने का किया स्वागतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर साहित्य कला परिषद् ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने का स्वागत किया है. संस्था की बैठक में अध्यक्ष दिलीप ओझा ने कहा कि सही अर्थों में ‘मानव रत्न’ को ‘भारत रत्न’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 7:03 PM

-साहित्य कला परिषद् ने अटल बिहारी वाजपेयी को ‘भारत रत्न’ दिये जाने का किया स्वागतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर साहित्य कला परिषद् ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किये जाने का स्वागत किया है. संस्था की बैठक में अध्यक्ष दिलीप ओझा ने कहा कि सही अर्थों में ‘मानव रत्न’ को ‘भारत रत्न’ प्रदान किया गया है. इस अवसर पर संस्था की महासचिव उमा सिंह ने अटल जी की कविताओं ‘यक्ष प्रश्न’, ‘दूध में दरार पड़ गयी है’ एवं ‘कदम मिला कर चलना होगा’ कविताओं का पाठ किया. डॉ मनीला ने कहा कि श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व में एक सशक्त कवि, वक्ता एवं राजनेता के गुण विद्यमान हैं. इस अवसर पर सुधा मिश्रा, पद्मा झा आदि ने भी अपने विचार रखे.