डुमरिया प्रखंड के बादलगोड़ा से लखाईडीह तक होना चौड़ीकरण व कालीकरणपीएमजीएसवाइ के तहत 12 किलोमीटर लंबी सड़क में होना था कामप्राक्कलित राशि : 3 करोड़ 72 लाख रुपयेनिकासी की गयी : 3 करोड़ 18 लाख रुपयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत डुमरिया प्रखंड के बादलगोड़ा से लखाईडीह तक सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत के लिए 3 करोड़ 18 लाख रुपये खर्च किये गये, लेकिन सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है. सड़क चौड़ीकरण व मरम्मत में राशि का घपला होने का संदेह व्यक्त करते हुए आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश कुमार महतो ने लोकायुक्त से पूरे मामले की जांच की मांग की है. दिनेश महितो ने लोकायुक्त को पत्र भेजा है.लोकायुक्त को लिखे पत्र में दिनेश कुमार महतो ने कहा है कि पीएमजीएसवाइ के तहत डुमरिया के बादलगोड़ा से लखाईडीह तक सड़क चौड़ीकरण व मरम्मत का काम नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनपीसीसी) को दिया गया था. 12.66 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण व कालीकरण योजना की प्राक्कलन राशि 3 करोड़ 72 लाख थी. दिनेश महतो के अनुसार मात्र साढ़े चार किलोमीटर काम किया गया और प्राक्कलन राशि में से 3 करोड़ 18 लाख की निकासी कर ली लयी. उन्होंने कहा कि जो साढ़े चार किलोमीटर काम हुआ है वह भी ठीक ढंग से नहीं किया गया. 28 जनवरी 2012 तक पूरी होना था कामआरटीआइ कार्यकर्ता ने बताया कि सड़क का चौड़ीकरण व मरम्मत का काम 28 जनवरी 2012 तक पूरा कर लेना था, लेकिन मार्च 2015 तक काम में कोई प्रगति नहीं हुई. दिनेश महतो के अनुसार ग्रेड 3 के बाद कालीकरण किया जाना था, जबकि ग्रेड 2 के बाद ही कालीकरण कर दिया गया.
Advertisement
सड़क चौड़ीकरण राशि में घपला
डुमरिया प्रखंड के बादलगोड़ा से लखाईडीह तक होना चौड़ीकरण व कालीकरणपीएमजीएसवाइ के तहत 12 किलोमीटर लंबी सड़क में होना था कामप्राक्कलित राशि : 3 करोड़ 72 लाख रुपयेनिकासी की गयी : 3 करोड़ 18 लाख रुपयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत डुमरिया प्रखंड के बादलगोड़ा से लखाईडीह तक सड़क के चौड़ीकरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement