हेल्थ बुलेटिन : डॉ रौशन बलसारा
नोट- फोटो की जा चुकी है. वहां से ले लें. डॉ रौशन बलसारा,गायनोकोलोजिस्ट सर्वाइकल कैंसर : वैक्सीनेशन है उपाय सर्वाइकल कैंसर का समय रहते पता चलने पर इलाज संभव है. आज इससे बचाव के लिए वैक्सीन आ गया है. यह वैक्सीन नौ से 25 साल तक की लड़कियों को लेना चाहिए. भारत में जागरुकता की […]
नोट- फोटो की जा चुकी है. वहां से ले लें. डॉ रौशन बलसारा,गायनोकोलोजिस्ट सर्वाइकल कैंसर : वैक्सीनेशन है उपाय सर्वाइकल कैंसर का समय रहते पता चलने पर इलाज संभव है. आज इससे बचाव के लिए वैक्सीन आ गया है. यह वैक्सीन नौ से 25 साल तक की लड़कियों को लेना चाहिए. भारत में जागरुकता की कमी के कारण यह बीमारी जानलेवा साबित हो रही है. सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपीलोमा वायरस (एचपीवी) 16 व 18 के कारण होता है. यह जल्दी शादी होने, एक से ज्यादा पार्टर के साथ यौन संबंध स्थापित करने, इनफेक्शन होने आदि से होता है. हालांकि ज्यादातर मामलों में एडवांस स्टेज में ही इसका पता चलता है. लेकिन पैप स्मीयर टेस्ट से समय रहते इस बीमारी का पता लगाया जा सकता है. असामान्य रक्तस्राव, भूख नहीं लगना, वजन घटना, ह्वाइट डिस्चार्ज, कमजोरी आदि इसके सामान्य लक्षण हैं. इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन लेना चाहिए. साथ ही समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. बीमारी : सर्वाइकल कैंसरलक्षण : असामान्य रक्तस्राव, भूख नहीं लगना, वजन का घटना, ह्वाइट डिस्चार्ज. उपाय : वैक्सीनेशन, समय-समय पर डॉक्टर सलाह लें.