हेल्थ बुलेटिन : डॉ वी मुरली कृष्णा
नोट- फोटो की जा चुकी है. हेल्थ बुलेटिन के फोल्डर से ले लेंडॉ वी मुरली कृष्णा, स्किन स्पेशलिस्टसाफ रहें, नहीं होगी खुजली स्केबीज यानी खुजली छुआछूत बीमारी है. यह एक से दूसरे में फैलती है. यह एचआइवी का लक्षण भी हो सकता है. इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह छोटे कीड़े ह्यूमन इच माइट […]
नोट- फोटो की जा चुकी है. हेल्थ बुलेटिन के फोल्डर से ले लेंडॉ वी मुरली कृष्णा, स्किन स्पेशलिस्टसाफ रहें, नहीं होगी खुजली स्केबीज यानी खुजली छुआछूत बीमारी है. यह एक से दूसरे में फैलती है. यह एचआइवी का लक्षण भी हो सकता है. इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह छोटे कीड़े ह्यूमन इच माइट के शरीर के संपर्क में आने से होता है. यह कीड़ा कपड़े, बिछावन, फिजिकल कांटेक्ट में आने से फैलता है. इसमें खुजली होती है. देखा गया है कि रात के समय ज्यादा खुजली होती है. यह पेट में, अंगुलियों के बीच में हो सकती है. इस बीमारी से उपाय की बात की जाये तो ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए. दूसरों के सामान का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई नहीं लेनी चाहिए. लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक होने की जरूरत है. बीमारी : स्केबीज लक्षण : खुजली. यह पेट और अंगुलियों में हो सकती है. उपाय : साफ-सफाई पर ध्यान दें, डॉक्टर की सलाह लें.