64 शराब दुकानों की बंदोबस्ती नहीं
कितनी दुकानों की होनी थी बंदोबस्तीविदेशी शराब : 31देसी शराब : 29कंपोजिट : 04कुल : 64जमशेदपुर : जिले की 64 शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए एक भी आवेदन नहीं आया. इस वजह से सोमवार को एक भी दुकान की बंदोबस्ती नहीं हुई. जिले में शराब की 161 में से 70 दुकानों की बंदोबस्ती 16 […]
कितनी दुकानों की होनी थी बंदोबस्तीविदेशी शराब : 31देसी शराब : 29कंपोजिट : 04कुल : 64जमशेदपुर : जिले की 64 शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए एक भी आवेदन नहीं आया. इस वजह से सोमवार को एक भी दुकान की बंदोबस्ती नहीं हुई. जिले में शराब की 161 में से 70 दुकानों की बंदोबस्ती 16 मार्च को हुई थी. वहीं 27 दुकानों की बंदोबस्ती 26 मार्च को हुई थी. शेष 64 दुकानों की बंदोबस्ती के लिए 30 मार्च की तिथि तय की गयी थी. बंदोबस्ती तथा आदिवासी संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी, लेकिन न ही बंदोबस्ती हुई और न ही आदिवासी संगठनों का प्रदर्शन हुआ.