86 बस्ती के सब लीज का विरोध होगा: समिति
जमशेदपुर. मालिकाना हक संघर्ष समिति की बारीडीह में हुई बैठक में 86 बस्ती को सबलीज करने का विरोध करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि 86 बस्ती के वोट से रघुवर दास पांच बार विधायक और अब मुख्यमंत्री बने हैं. श्री दास ने बीस वर्षों तक 86 बस्ती को मालिकाना देने की […]
जमशेदपुर. मालिकाना हक संघर्ष समिति की बारीडीह में हुई बैठक में 86 बस्ती को सबलीज करने का विरोध करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि 86 बस्ती के वोट से रघुवर दास पांच बार विधायक और अब मुख्यमंत्री बने हैं. श्री दास ने बीस वर्षों तक 86 बस्ती को मालिकाना देने की वकालत की और मुख्यमंत्री बनने के बाद सब लीज करने की कोशिश कर रहे हैं. यह 86 बस्ती के लोगों के साथ धोखा होगा. बैठक में समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह, मुक्ति नाथ झा, जीतेंद्र प्रसाद, पुनीत श्रीवास्तव, संजय दास, विपिन सिंह, शैलजा कुमारी समेत अन्य लोग शामिल थे.