50 रुपये लेकर किया पेपर लीक, टीचर सस्पेंड
-स्कूल का संचालन शिक्षा प्रसार केंद्र टेल्को द्वारा किया जाता हैसंवाददाता, जमशेदपुर राहरगोड़ा स्थित एबीएमपी आदर्श उच्च विद्यालय में नौवीं की हिंदी की परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में साइंस टीचर राजेश कुमार साव को स्कूल प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है. इसकी लिखित जानकारी शिक्षा विभाग को दी गयी है. विभाग इस […]
-स्कूल का संचालन शिक्षा प्रसार केंद्र टेल्को द्वारा किया जाता हैसंवाददाता, जमशेदपुर राहरगोड़ा स्थित एबीएमपी आदर्श उच्च विद्यालय में नौवीं की हिंदी की परीक्षा का पेपर लीक करने के आरोप में साइंस टीचर राजेश कुमार साव को स्कूल प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है. इसकी लिखित जानकारी शिक्षा विभाग को दी गयी है. विभाग इस मामले में जांच कर रहा है.क्या है मामला पिछले दिनों झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से नौवीं की परीक्षा हुई थी. इसमें प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका जैक की ओर से उपलब्ध करवाया गया था. स्कूल में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा के पहले ही जब पेपर परीक्षार्थियों के हाथ लग गयी तो पूरे मामले की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि साइंस टीचर राजेश कुमार साव ने बच्चों से पैसे लेकर पेपर लीक किया था. टीचर पर बच्चों की पिटाई और पेपर लीक करने का आरोप : प्रबंधन स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि हेडमास्टर ने उक्त टीचर को एक पत्र जारी किया है, जिसमें उस पर स्कूल के बच्चों की पिटाई करने तथा नौवीं की परीक्षा का पेपर 50 रुपये में लीक करने का आरोप है. इसी वजह से उक्त टीचर को सस्पेंड किया गया है. हेडमास्टर के पास रखा जाता है पेपर : टीचर शिक्षक राजेश कुमार साव ने कहा कि जो भी आरोप लगाये गये हैं वे प्रायोजित हैं. स्कूल के ही कुछ टीचर द्वारा उन्हें फंसाया गया है. नौवीं का पेपर हेडमास्टर के पास रखा जाता है. ऐसे में पेपर लीक हो गया है तो वे भी इसके जिम्मेदार हैं. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.