टेल्को सेक्टर मार्केट में सजा माता का दरबार
जमशेदपुर. टेल्को कॉलोनी स्थित न्यू सेक्टर मार्केट में माता का जागरण हुआ. उक्त धार्मिक अनुष्ठान में सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य अतिथि थे. जागरण में साकची रिफ्यूजी कॉलोनी के रोहित गुलाटी एवं उनकी भजन मंडली ने भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिन पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे. पूरे कार्यक्र म के दौरान माता […]
जमशेदपुर. टेल्को कॉलोनी स्थित न्यू सेक्टर मार्केट में माता का जागरण हुआ. उक्त धार्मिक अनुष्ठान में सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य अतिथि थे. जागरण में साकची रिफ्यूजी कॉलोनी के रोहित गुलाटी एवं उनकी भजन मंडली ने भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिन पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे. पूरे कार्यक्र म के दौरान माता रानी की जय, बोलो सच्चे दरबार की, जयकारे पूरे वातावरण को भक्तिमय बनाते रहे. देर रात तक भक्ति गीतों का दौर चला. बाद में आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस आयोजन में डॉ संतोष झा, तारक, विवेक झा, मिलन सिंह, राकेश, प्रभात, अमरनाथ चौबे, ज्ञानसागर प्रसाद, दिनेश पांडेय आदि शामिल हुए.