पैनासोनिक ने पेश की लाइफ कंडीशनर्स की नयी श्रृंखला

संवाददाता, जमशेदपुर पैनासोनिक कंपनी ने सोमवार से लाइफ कंडीशनर्स की नयी श्रृंखला पेश की. कंपनी ग्राहकों को आई ऑटो-एक्स, नैनो-जी, पीएम 2.5 एयर प्यूरिफिकेशन, इनवर्टर और इकोनेवी तकनीकों के साथ आधुनिक उत्पाद उपलब्ध करा रही है. इन उत्पादों में 50 प्रतिशत तक बिजली की बचत होगी. इस बारे में सुरेश बंडी (कंपनी के डिवीजनल डिप्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 12:05 AM

संवाददाता, जमशेदपुर पैनासोनिक कंपनी ने सोमवार से लाइफ कंडीशनर्स की नयी श्रृंखला पेश की. कंपनी ग्राहकों को आई ऑटो-एक्स, नैनो-जी, पीएम 2.5 एयर प्यूरिफिकेशन, इनवर्टर और इकोनेवी तकनीकों के साथ आधुनिक उत्पाद उपलब्ध करा रही है. इन उत्पादों में 50 प्रतिशत तक बिजली की बचत होगी. इस बारे में सुरेश बंडी (कंपनी के डिवीजनल डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, एसी डिवीजन) ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों के जीवन की क्वालिटी सुधारने पर जोर दे रही है.कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक (नार्थ जोन) देवा शंकर बसु ने कहा कि पैनासोनिक लाइफ कंडीशनर्स की स्मार्ट श्रृंखला 0़75, 1, 1.़5 और 2 टन के मॉडलों में उपलब्ध है तथा पैनासोनिक एयर कंडीशनर्स बीईई स्टार रेटिंग से युक्त है. यह देश में 264 एक्सक्लूसिव ब्रांड दुकान पर 24,990 से 67,990 रुपये के बीच उपलब्ध है.(फोटो पैनासोनिक के नाम से है)

Next Article

Exit mobile version