चैंबर व मातृसेवा समिति ने लगाया सेवा शिविर ( फोटो डीएस 2)
जमशेदपुर. जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स की मानगो शाखा व मातृसेवा समिति ने रविवार को मानगो चौक के समीप सहायता शिविर लगाया. इसका उदघाटन मंत्री सरयू राय ने दीप जलाकर किया. शिविर में गुड चना व शरबत बांटा गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि चैंबर के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल व मातृसेवा समिति की अध्यक्ष विमला देसाई उपस्थित […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स की मानगो शाखा व मातृसेवा समिति ने रविवार को मानगो चौक के समीप सहायता शिविर लगाया. इसका उदघाटन मंत्री सरयू राय ने दीप जलाकर किया. शिविर में गुड चना व शरबत बांटा गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि चैंबर के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल व मातृसेवा समिति की अध्यक्ष विमला देसाई उपस्थित थीं. शिविर में चैंबर के मानगो शाखा के अध्यक्ष लाला जोशी, प्रकाश चौधरी, राजेश शर्मा, सुशील कुमार शाह, शंकर लाल मित्तल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.