जनसेवक समिति ने लगाया शिविर, बांटा गुड़, चना

जमशेदपुर. जनसेवक समिति, झारखंड क्षत्रिय संघ सिदगोड़ा शाखा व स्थानीय एक समाचारपत्र की ओर से लगाये गये शिविर में बारीडीह, सिदगोड़ा, क्षेत्र के रामनवमी अखाड़ों के लाइसेंसी व उस्तादों को सम्मानित किया गया. साथ ही नन्हें उस्तादों को पगड़ी पहनायी गयी. शिविर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शिरकत की. उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 12:05 AM

जमशेदपुर. जनसेवक समिति, झारखंड क्षत्रिय संघ सिदगोड़ा शाखा व स्थानीय एक समाचारपत्र की ओर से लगाये गये शिविर में बारीडीह, सिदगोड़ा, क्षेत्र के रामनवमी अखाड़ों के लाइसेंसी व उस्तादों को सम्मानित किया गया. साथ ही नन्हें उस्तादों को पगड़ी पहनायी गयी. शिविर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी शिरकत की. उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. शिविर में उद्यमी एके श्रीवास्तव, मिथलेश प्रसाद, रंजीत सिंह तथा संजीव कुमार श्रीवास्तव भी शामिल हुए. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच चना गुड़ व शर्बत बांटा गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रशेखर सिंह, ब्रजभूषण सिंह, चंदन सिंह, रजत सिंह, राकेश सिंह, नवनीत कुमार, संजय यादव, अमित सिंह आदि का सक्रिय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version