बारिश से पूर्व हो एनएच 33 की मरम्मत
‘महुलिया से खड़गपुर तक एनएच फोर लेन री-टेंडर हो रहा है. एनएच-33 की मरम्मत कार्य के लिए एनएचआइ ने भी फंड दे दिया है. बारिश के मौसम से पूर्व एनएच मरम्मत का काम जनहित में शुरू होना चाहिए. एनएच 33 के फोरलेन और मरम्मत का काम शुरू के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वन पर्यावरण […]
‘महुलिया से खड़गपुर तक एनएच फोर लेन री-टेंडर हो रहा है. एनएच-33 की मरम्मत कार्य के लिए एनएचआइ ने भी फंड दे दिया है. बारिश के मौसम से पूर्व एनएच मरम्मत का काम जनहित में शुरू होना चाहिए. एनएच 33 के फोरलेन और मरम्मत का काम शुरू के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वन पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, मुख्यमंत्री रघुवर दास से अनुरोध किया है. सीएम ने जल्द ही काम शुरू करने का आश्वासन दिया है.- विद्युत विद्यु महतो, सांसद, जमशेदपुर.