राजधानी समेत कई ट्रेनें फंसीं

जमशेदपुर: तेज आंधी-पानी से सोमवार दोपहर गालूडीह के समीप रेलवे ट्रैक (अप लाइन) पर एक बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से ऊपर लगा ओवरहेड वायर (ओएचइ) भी टूट गया. इस कारण हावड़ा से टाटा के बीच अप लाइन पौने दो घंटे तक पूरी तरह जाम हो गया. सुरक्षा कारणों से गालूडीह व घाटशिला स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 8:04 AM
जमशेदपुर: तेज आंधी-पानी से सोमवार दोपहर गालूडीह के समीप रेलवे ट्रैक (अप लाइन) पर एक बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से ऊपर लगा ओवरहेड वायर (ओएचइ) भी टूट गया. इस कारण हावड़ा से टाटा के बीच अप लाइन पौने दो घंटे तक पूरी तरह जाम हो गया.

सुरक्षा कारणों से गालूडीह व घाटशिला स्टेशन के बीच भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को पौने दो घंटे रोक कर रखा गया है. ट्रेन साढ़े पांच बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची, जबकि इसका टाटा पहुंचने का समय दोपहर 3 बजकर 50 मिनट है. इधर, धालभूमगढ़ में हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को भी रोका गया. ट्रेन के सवा घंटे लेट होने के चलते गीतांजलि एक्सप्रेस में टाटानगर से सवार स्कॉट पार्टी राउरकेला स्टेशन के बजाय चक्रधरपुर स्टेशन तक ही गयी. इसके अलावा कोकपाड़ा हॉल्ट पर पैसेंजर ट्रेन को भी आधे घंटे रोका गया. ट्रेनों के घंटों लेट होने के चलते इसमें सवार सैकड़ों यात्री परेशान रहे.

कहां कौन सी ट्रेन फंसी रही
1. गालूडीह व घाटशिला स्टेशन के बीच भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
2. धालभूमगढ़ में हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस
3. कोकपाड़ा हॉल्ट में लोकल पैसेंजर ट्रेन

Next Article

Exit mobile version