आदित्यपुर: राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान आदित्यपुर धातुकर्म (मेटलर्जी) विषय के लिये अपने क्षेत्र में अलग स्थान रखता है, लेकिन संस्थान विभाग की घोर उपेक्षा का शिकार है.
यहां फिलहाल चल रहे चार सेमेस्टर के 750 छात्रों को पढ़ाने के लिये मात्र दो नियमित शिक्षक हैं, जबकि यहां मेटलर्जी, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व कंप्यूटर साइंस विषयों की पढ़ाई के लिये प्राचार्य व विभागाध्यक्ष मिलाकर कुल 35 स्वीकृत पद हैं.
छह माह पूर्व तक छह नियमित शिक्षक थे. उनमें से चार का स्थानांतरण कर दिया गया. उनके बदले आने वाले शिक्षकों ने योगदान नहीं किया. इस समय मेटलर्जी विभाग के शिक्षक सह प्रभारी प्राचार्य एसके महतो स्वयं व इसी विभाग के आरआर उपाध्याय दो नियमित शिक्षक हैं.