11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशीनीकरण की वजह से बढ़ी है सुसाइड

जमशेदपुर: शहर में आत्महत्या का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसके कई कारण हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण है मशीनीकरण का होना. आज काम की अधिकता की वजह से आज आदमी के पास अपने लोगों के लिए भी समय नहीं है. इसका बुरा असर पड़ रहा है. बच्चे जो काफी संवेदनशील होते हैं, उन्हें लगने […]

जमशेदपुर: शहर में आत्महत्या का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसके कई कारण हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण है मशीनीकरण का होना. आज काम की अधिकता की वजह से आज आदमी के पास अपने लोगों के लिए भी समय नहीं है.

इसका बुरा असर पड़ रहा है. बच्चे जो काफी संवेदनशील होते हैं, उन्हें लगने लगता है कि उनके माता-पिता उनसे प्यार नहीं करते. वे अपने मन की बात किसी से शेयर नहीं कर पाते हैं और टेंशन की वजह से आत्महत्या तक कर लेते हैं. यह बात डिमना स्थित आरवीएस एकेडमी में आयोजित यूथ फेस्ट के दूसरे दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता में उभर कर सामने आयी. स्कूली बच्चों के बीच उक्त विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक बन्ना गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने स्कूल में बिताये गये पलों को काभी अहम बताया. इस अवसर पर प्रिंसिपल वीणा तलवार, स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख बिंदा सिंह, सचिव भरत सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें