जमशेदपुर: परिवार नियोजन पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया टारगेट पूरा नहीं करने पर पूर्वी सिंहभूम के एसीएमओ डॉ काला चंद्र सिंह मुंडा ने जिले के सभी प्रा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी का एक माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है.
एसीएमओ ने बताया कि सभी प्रभारियों को टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने टारगेट पूरा नहीं किया. इसकी जानकारी स्वास्थ्य सचिव के. विद्यासागर को दे दी गयी है. अभी सभी जगहों से परिवार नियोजन का प्रतिशत नहीं मिला है. जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई पर विचार किया जायेगा.
एसीएमओ ने बताया कि 11 से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा आयोजित किया गया था. इसी बीच एनआरएचएम के अनुबंध कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने का असर पखवाड़े पर पड़ा था, जिस कारण इसकी तारीख 24 जुलाई से बढ़ा कर 24 अगस्त तक कर दी गयी.