पुलिस ने बैनर फाड़ा, 51 मजदूरों को उठाया

जमशेदपुर: बर्मामाइंस एफसीआइ गोदाम में पिछले 72 घंटे से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 51 मजदूरों को बर्मामाइंस पुलिस ने शुक्रवार को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उठाया. इतना ही नहीं, धरना स्थल पर एफसीआइ वर्कर्स यूनियन का बैनर भी फाड़ कर हटा दिया. इससे मजदूर भड़क गये, लेकिन पुलिस बलपूर्वक वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 9:34 AM

जमशेदपुर: बर्मामाइंस एफसीआइ गोदाम में पिछले 72 घंटे से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 51 मजदूरों को बर्मामाइंस पुलिस ने शुक्रवार को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उठाया. इतना ही नहीं, धरना स्थल पर एफसीआइ वर्कर्स यूनियन का बैनर भी फाड़ कर हटा दिया.

इससे मजदूर भड़क गये, लेकिन पुलिस बलपूर्वक वहां से मजदूरों को टेंपो में लाद कर थाना ले गयी. यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है. शाम में सभी 51 मजदूरों को पीआर बॉड पर छोड़ दिया गया.

जिन पर हुआ मुकदमा
श्रवण साहू, दिलीप कुमार, इंत्याज अहमद अंसारी, सोनेलाल राय, कृष्णनंदन राय, सत्यनारायण साह, नथुनी राय, अमरजीत, नीरज, राम कुमार पासवान, सिया यादव, दिनेश, साबीर, राजू चौधरी, पंडित, छेदीराम साव, राधेश्याम, सुनील कुमार.

Next Article

Exit mobile version