25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फंड रहते हुए पानी के लिए हाहाकार

आदित्यपुर: नगर परिषद आदित्यपुर क्षेत्र के लोगों के लिए यह दुर्भाग्य की बात है कि फंड रहते हुए क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. वर्तमान स्थिति को देखने के बाद लगता है कि मई व जून के समय स्थिति कैसी होगी. अभी से ही बस्तियों में टैंकर से जलापूर्ति शुरू कर दी […]

आदित्यपुर: नगर परिषद आदित्यपुर क्षेत्र के लोगों के लिए यह दुर्भाग्य की बात है कि फंड रहते हुए क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. वर्तमान स्थिति को देखने के बाद लगता है कि मई व जून के समय स्थिति कैसी होगी. अभी से ही बस्तियों में टैंकर से जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. नगर परिषद के पास मात्र एक टैंकर है, जिससे पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति की जा रही है, जो आने वाले दिन में असंभव सा दिख रहा है.

हालांकि नगर परिषद के पास पानी के लिए करोड़ों रुपये की राशि पड़ी हुई है, लेकिन समाधान के लिए नगर परिषद कितना गंभीर है, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. वार्ड संख्या 24 में अभी से प्रतिदिन दो टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. यहां के अधिकांश चापाकल का जलस्तर नीचे चला गया है. इस क्षेत्र के बाउरी बस्ती, हरिजन बस्ती व गायत्री शिक्षा निकेतन के पीछे वाली बस्ती के लोग टैंकर पर अभी से निर्भर हो गये हैं. पानी की समस्या सबसे ज्यादा उन क्षेत्रों में है, जहां बड़े-बड़े भवन बना दिये गये हैं. इन भवनों के निर्माण के लिए आदित्यपुर में तालाबों को भी बेच दिया गया, जिससे उन क्षेत्रों पानी का लेबल काफी नीचे चला गया है.

वार्ड 25 में 14 सार्वजनिक नल लगेगा : नप उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि वार्ड संख्या 25 में पानी की समस्या को देखते हुए 14 जगहों पर सार्वजनिक नल व दो डीप बोरिंग कराने की योजना बनायी गयी है. इस पर करीब 24 लाख रु. खर्च होंगे.
नप क्षेत्र में प्रतिदिन 60 लाख गैलन पानी सप्लाई हो रहा
नप क्षेत्र में इन दिनों सीतारामपुर डैम से प्रतिदिन 60 लाख गैलन पानी की आपूर्ति हो रही है. जबकि सीतारामपुर डैम की क्षमता पांच एमजीडी की है. पानी में प्रेशर कम है, इससे परेशानी हो रही है.नप अध्यक्ष राधा सांडिल ने कहा कि गर्मी को देखते हुए प्रतिदिन वार्ड में करीब तीन-चार चापाकल की मरम्मत की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें