साकची-बिष्टुपुर में चाहिए मल्टीप्लेक्स पार्किग स्टैंड
जमशेदपुर: साकची, बिष्टुपुर में जाम से निजात पाने के लिए मल्टीप्लेक्स पार्किग की आवश्यकता है. कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान के तहत एलएंडटी की टीम ने मंगलवार को सव्रे के दौरान पाया कि पार्किग क्षेत्र नहीं होने की वजह से साकची, बिष्टुपुर में जाम लगता है. जगह की कमी को देखते हुए अगर मल्टीप्लेक्स पार्किग की व्यवस्था […]
जमशेदपुर: साकची, बिष्टुपुर में जाम से निजात पाने के लिए मल्टीप्लेक्स पार्किग की आवश्यकता है. कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान के तहत एलएंडटी की टीम ने मंगलवार को सव्रे के दौरान पाया कि पार्किग क्षेत्र नहीं होने की वजह से साकची, बिष्टुपुर में जाम लगता है.
जगह की कमी को देखते हुए अगर मल्टीप्लेक्स पार्किग की व्यवस्था हो तो इस समस्या से निजात मिलेगी. सुबह से रात तक टीम ने किया सव्रे : पार्किग व्यवस्था में सुधार को लेकर कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार करने के तहत एलएंडटी की टीम ने मंगलवार को साकची और बिष्टुपुर में सुबह से देर रात तक सव्रे किया.
इस दौरान पार्किग स्थल, पार्किग में वाहनों के प्रकार (दो और चार पहिया), वाहन पार्क करने की अवधि, पार्किग एरिया से गुजरने वाले वाहनों की संख्या, नो पार्किग में खड़े वाहनों की संख्या सहित कई बिंदुओं का सव्रे किया. यह पता लगाने का प्रयास किया गया कि कितने लोग निर्धारित स्थल पर पार्किग करते हैं. कितने पार्किग स्थल के बजाय दूसरी जगह पार्किग करते हैं.