ग्लेज इंडियाकर्मी व बस्तीवासी भिड़े, हंगामा
जमशेदपुर: गोविंदपुर में चल रही मार्केटिंग कंपनी ग्लेज इंडिया के कर्मचारी और यशोदानगर के युवकों के बीच मंगलवार की शाम को मारपीट हुई. इसके बाद पुलिस यशोदानगर के चंदन कुमार और अभय को पकड़कर थाना ले गयी. पुलिस की एकतरफा कार्रवाई के विरोध में यशोदानगर से 100 की संख्या में लोग थाना पहुंचे और हंगामा […]
जमशेदपुर: गोविंदपुर में चल रही मार्केटिंग कंपनी ग्लेज इंडिया के कर्मचारी और यशोदानगर के युवकों के बीच मंगलवार की शाम को मारपीट हुई. इसके बाद पुलिस यशोदानगर के चंदन कुमार और अभय को पकड़कर थाना ले गयी. पुलिस की एकतरफा कार्रवाई के विरोध में यशोदानगर से 100 की संख्या में लोग थाना पहुंचे और हंगामा करने लगे. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां, परितोष सिंह भी मौजूद थे. सूचना पाकर सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी पहुंचे.
उन्होंने मामले की जांच करने के बाद हिरासत में लिये गये दोनों युवकों को छोड़ दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. इतना ही नहीं, यशोदानगर के लोगों ने मंगलवार की सुबह में ग्लेज इंडिया को बंद करने के समर्थन में उपायुक्त, एसडीओ तथा सिटी एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है.
क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार ग्लेज इंडिया के 30-40 कर्मचारी यशोदानगर जाने वाले मार्ग पर घूम रहे थे. इस बीच चंदन कुमार और अभय बाइक से वहां से गुजर रहे थे. ठोकर लगने से चंदन बाइक समेत गिर गया. चंदन की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. चंदन ने युवकों को बाइक बनवाने की बात कही. इनकार करने पर चंदन ने एक कर्मचारी का मोबाइल रख लिया और बाइक बनाने के बाद मोबाइल लौटाने की बात कही. इस बीच पुलिस पहुंच गयी. ग्लेज इंडिया के कर्मचारियों ने चंदन और उसके साथी अभय पर मोबाइल छिनतई करने का आरोप लगा दिया. जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़कर ले गयी थी.