केयू में बनेगा एडवांस रिसर्च सेंटर (डाक के लिए विश्वविद्यालय की खबर)
– डीपीआर तैयार कर रहा कोल्हान विश्वविद्यालय (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रशासनिक भवन निर्माण के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना के विकास के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय में एडवांस रिसर्च सेंटर स्थापित करने की तैयारी चल रही है. पिछले वित्तीय वर्ष में इस मद में विश्वविद्यालय को 50 लाख […]
– डीपीआर तैयार कर रहा कोल्हान विश्वविद्यालय (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरप्रशासनिक भवन निर्माण के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना के विकास के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय में एडवांस रिसर्च सेंटर स्थापित करने की तैयारी चल रही है. पिछले वित्तीय वर्ष में इस मद में विश्वविद्यालय को 50 लाख रुपये का आवंटन प्रााप्त हुआ था, लेकिन आधारभूत संरचना के अभाव में इसका कार्य पूरा नहीं किया जा सका. अब एडवांस रिसर्च सेंटर के लिए विश्वविद्यालय डीपीआर तैयार कर रहा है. मौजूदा वित्तीय वर्ष 2015-16 में इस मद में एक करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त होने की संभावना है.विश्वविद्यालय में ही पूरा होगा रिसर्चविश्वविद्यालय में एडवांस रिसर्च सेंटर में साइंस व अन्य विषयों के लिए सभी उपकरणों से सुसज्जित अलग-अलग लेबोरेटरी (प्रयोगशाला) होगी. इसके साथ ही भूगोल स्नातकोत्तर (पीजी) विभाग में आब्जर्वेटरी भी होगी, जहां मौसम से संबंधितअध्ययन किया जा सकेगा.—————————-‘ एडवांस रिसर्च सेंटर के लिए विश्वविद्यालय डीपीआर तैयार कर रहा है. इसके लिए चरणबद्ध आवंटन प्राप्त होना है. पिछले वित्तीय वर्ष में 50 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ था. मौजूदा वित्तीय वर्ष में एक करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त होना है. -डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय