बिरसानगर : पेड़ से बांधकर बच्चे को पीटा

संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर जोन नंबर-दो निवासी भारती देवी ने जोन नंबर तीन के अनिल मुंडा पर उसके बेटे को पेड़ से बांधकर पिटायी करने और घर आकर गाली गलौज करने का आरोप लगाया. इस संबंध में उसने थाने में मामला भी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 28 मार्च को भारती देवी का बेटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 6:02 PM

संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर जोन नंबर-दो निवासी भारती देवी ने जोन नंबर तीन के अनिल मुंडा पर उसके बेटे को पेड़ से बांधकर पिटायी करने और घर आकर गाली गलौज करने का आरोप लगाया. इस संबंध में उसने थाने में मामला भी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 28 मार्च को भारती देवी का बेटा कृष पेड़ से आम तोड़ रहा था. इसी दौरान अनिल मुंडा वहां आ गया और कृष को अपने घर ले जाकर एक पेड़ से बांध दिया. उसकी पिटायी भी की. जानकारी मिलने पर भारती वहां पहुंची और बेटे को वहां से छुड़ाकर लायी. एमजीएम में उसका इलाज कराया. वहीं, दूसरे दिन अनिल मुंडा रात 11 बजे भारती के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. जब आसपास के लोग जुट गये तो वह फरार हो गया.———————बिष्टुपुर : जुबिली पार्क से बाइक चोरी जमशेदपुर. जुबिली पार्क गेट नंबर तीन के पास से गोलमुरी केबल बस्ती, लाइन नंबर तीन निवासी जोगिंदर कुमार की बाइक (जेएच 05 एम-1697) चोरी हो गयी. घटना 31 मार्च की सुबह छह बजे की है.