अधीक्षक ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र
कर्मचारियों और पदाधिकारियों के लिए आवास की मांगसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल परिसर में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों और पदाधिकारियों के रहने के लिए आवासों की काफी कमी है. इसको देखते हुए अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने सरकार के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों के […]
कर्मचारियों और पदाधिकारियों के लिए आवास की मांगसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल परिसर में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों और पदाधिकारियों के रहने के लिए आवासों की काफी कमी है. इसको देखते हुए अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने सरकार के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों के लिए 50, तृतीय वर्ग के लिए 50 व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के लिए डेढ़ सौ आवासों की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने जूनियर चिकित्सकों व पीजी छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण कराने की मांग की है. वहीं मेडिकल भवन के पीछे चार तल्ला तक पांच-पांच शौचालय बनाने के लिए भी कहा है.