स्कूल के सामने बह रही नाली, संकट में बच्चे
प्रतिनिधि, गुवाबड़ाजामदा शहर के बीचोंबीच यानी मिडिल स्कूल के ठीक सामने बह रही नाली से महामारी फैलने का खतरा है. नाला कचरा से भरा है और नाले में बहता पानी भी जाम हो गया है. यहां उठने वाली बदबू से लोग परेशान है. नाला के ठीक सामने बच्चों का आदर्श स्कूल है. स्कूल में एक […]
प्रतिनिधि, गुवाबड़ाजामदा शहर के बीचोंबीच यानी मिडिल स्कूल के ठीक सामने बह रही नाली से महामारी फैलने का खतरा है. नाला कचरा से भरा है और नाले में बहता पानी भी जाम हो गया है. यहां उठने वाली बदबू से लोग परेशान है. नाला के ठीक सामने बच्चों का आदर्श स्कूल है. स्कूल में एक हजार से अधिक बच्चे है. गंदगी और दूषित वातावरण से बच्चों के प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है. यह नाला दिरीबुरू पंचायत से निकला है और फुटबॉल मैदान होते हुए नालदा में प्रवेश करता है. कई वर्षों से इस नाला की सफाई नहीं होने के कारण इसका बहाव रूक गया है. लोग कचरा भी इसी में बहा देते हैं. गरमी की दस्तक देते ही मच्छरों की संख्या में इजाफा हो रहा है और यह कब महामारी का रूप लेगा किसी को पता नहीं.