आज से खदानों ने उत्पादन व परिवहन ठप करेगी समिति

क्रि यानुष्ठान कमिटी आन्दोलन. 2 से 8 अप्रैल तक जिले के सभी खदानों पर उत्पादन बंद,रेल और सडक से अयस्क की परिचालन पर भी रोक,9 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी शुरू प्रतिनिधि, बड़बिल क्योंझर जिला में पांच सूत्री मांगो के साथ शुरू हुआ आंदोलन उग्र हो गया है. सरकार की चुप्पी के बीच क्रि यानुष्ठान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 8:03 PM

क्रि यानुष्ठान कमिटी आन्दोलन. 2 से 8 अप्रैल तक जिले के सभी खदानों पर उत्पादन बंद,रेल और सडक से अयस्क की परिचालन पर भी रोक,9 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी शुरू प्रतिनिधि, बड़बिल क्योंझर जिला में पांच सूत्री मांगो के साथ शुरू हुआ आंदोलन उग्र हो गया है. सरकार की चुप्पी के बीच क्रि यानुष्ठान कमेटी ने दो अप्रैल से आठ अप्रैल तक जिले भर के सभी खदानों में उत्पादन कार्य ठप कर ने रेल तथा सड़क मार्ग से अयस्क परिवहन ठप करने की चेतावनी दी है. बुधवार को क्रि यानुष्ठान कमेटी की ओर से इसकी घोषणा की गयी. आंदोलन में जिला के बुद्धिजीवियों से सहयोग करने का अनुरोध किया गया है. कमेटी ने 9 अप्रैल से अनिश्चितकाल तक पूरे क्योंझर जिला में आर्थिक बंदी की भी घोषणा की है. पांच मांगों के समर्थन में समिति 8 फरवरी से क्योंझर जिलापाल कार्यालय के समक्ष धरना पर है. इन मांगों में जिला में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना, मेगा स्टील प्लांट की स्थापना, धरनीधर कॉलेज को एकक विश्वविध्यालय की मान्यता देने,चम्पुआ तथा आनंदपुर को रेल मार्ग से जोड़ने व कृषि कॉलेज की स्थापना करने की मांग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version