एक्शन प्लान पर मुख्य सचिव आज करेंगे बैठक

जमशेदपुर. सारंडा एक्शन प्लान की तर्ज पर उग्रवाद प्रभावित जिलों में विकास एवं सुरक्षा कार्य योजना को लेकर हजारीबाग के पदमा में गुरुवार को मुख्य सचिव राजीव गौव्वा बैठक करेंगे. पूर्व में यह बैठक नेशनल पार्क के अस्थायी स्थल पर होना तय था, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए बैठक पदमा स्थित साई सेंटर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 8:03 PM

जमशेदपुर. सारंडा एक्शन प्लान की तर्ज पर उग्रवाद प्रभावित जिलों में विकास एवं सुरक्षा कार्य योजना को लेकर हजारीबाग के पदमा में गुरुवार को मुख्य सचिव राजीव गौव्वा बैठक करेंगे. पूर्व में यह बैठक नेशनल पार्क के अस्थायी स्थल पर होना तय था, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए बैठक पदमा स्थित साई सेंटर में होगी. बैठक में कोल्हान आयुक्त अरुण, डीआइजी आरके धान, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर शामिल होंगे. बैठक में पूर्वी सिंहभूम के तीन प्रखंड डुमरिया, गुड़ाबांधा और मुसाबनी के 54 गांव के विकास एवं सुरक्षा को लेकर बनायी गयी कार्य योजना का प्रजेंटेशन किया जायेगा.—————डीसी-एसएसपी ने की तैयारी बैठक उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने एसएसपी एवी होमकर, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, एएसपी अभियान शैलेंद्र वर्णवाल, डीडीसी लाल मोहन महतो, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को हजारीबाग मंे होने वाली मुख्य सचिव की बैठक की तैयारी की.तीनों प्रखंडों के 54 गांव के विकास एवं सुरक्षा के लिए अलग-अलग विभागों से आये एक्शन प्लान की समीक्षा की गयी.

Next Article

Exit mobile version