टैगोर एकेडमी को आरटीइ के तहत शो-कॉज
आठवीं कक्षा के बाद छात्र पर टीसी लेने के लिए दबाव बनाने का मामलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित टैगोर एकेडमी में स्कूल प्रबंधन द्वारा एक छात्र पर टीसी लेने के लिए दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ ने जिला आरटीइ सेल में शिकायत दर्ज करायी है. इसके मद्देनजर […]
आठवीं कक्षा के बाद छात्र पर टीसी लेने के लिए दबाव बनाने का मामलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित टैगोर एकेडमी में स्कूल प्रबंधन द्वारा एक छात्र पर टीसी लेने के लिए दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ ने जिला आरटीइ सेल में शिकायत दर्ज करायी है. इसके मद्देनजर जिला आरटीइ सेल ने स्कूल प्रबंधन को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. जिला आरटीइ सेल से मिली जानकारी के अनुसार छात्र का नाम चंदन कुमार वर्मा है. वार्षिक परीक्षा में उसका प्राप्तांक संतोषजनक नहीं है. हालांकि उसे फेल नहीं बताया गया है, लेकिन कंपलीटेड एलीमेंटरी एजुकेशन का उल्लेख करते हुए उस पर व उससे अभिभावकों पर टीसी लेकर स्कूल छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है. अभिभावकों से मामले की जानकारी मिलने का बाद संघ के डॉ उमेश कुमार ने जिला आरटीइ सेल में लिखित शिकायत की है. वहीं सेल ने स्कूल से तीन दिनों के शो-कॉज नोटिस का जवाब तलब करते हुए सवाल किया है कि किस परिस्थिति में छात्र के साथ ऐसा किया जा रहा है. सेल ने स्कूल को छात्र के प्राप्तांक आदि से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराने को भी कहा है.