14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा से बंगाल जा रहे कंटेनर में भरे थे 38 मवेशी, झारखंड पुलिस ने किया जब्त, तस्कर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

ओड़िशा से बंगाल जा रहे एक कंटेनर से झारखंड पुलिस ने 38 मवेशी जब्त किये हैं. पुलिस ने तस्कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. बरसोल थाना क्षेत्र में जगन्नाथपुर चौक के पास एनएच-49 पर 4 दिसंबर की रात को बहरागोड़ा व बरसोल पुलिस ने मवेशी तस्कर गिरोह के कंटेनर (डब्ल्यूबी 11डी/ 3764) को जब्त किया.

बरसोल : ओड़िशा से बंगाल जा रहे एक कंटेनर से झारखंड पुलिस ने 38 मवेशी जब्त किये हैं. पुलिस ने तस्कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. बरसोल थाना क्षेत्र में जगन्नाथपुर चौक के पास एनएच-49 पर 4 दिसंबर की रात को बहरागोड़ा व बरसोल पुलिस ने मवेशी तस्कर गिरोह के कंटेनर (डब्ल्यूबी 11डी/ 3764) को जब्त किया.

इस कंटेनर में 38 मवेशी थे. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरसोल थाना में कांड संख्या 69/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कोरोना जांच के बाद अभियुक्तों को जेल भेजा जायेगा. विगत कई दिनों से बहरागोड़ा क्षेत्र में मवेशी तस्करी तेजी से हो रही थी. कई गिरोह इस गोरखधंधा में जुटे थे.

जानकारी के अनुसार, वरीय पुलिस अधिकारी की गुप्त सूचना पर बहरागोड़ा व बरसोल थाना ने छापामारी दल का गठन किया गया. ओड़िशा के भद्रक से पश्चिम बंगाल के हावड़ा ले जा रहे एक कंटेनर को मटियाल सीमा पर पकड़ा. इसमें से 38 मवेशी को अमानवीय तरीके से परिवहन करता पाया गया.

Also Read: Jharkhand News: सारंडा में बंजर खेतों में लेमनग्रास की खेती से संवरने लगी है जिंदगी

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से मवेशी तस्करों की गतिविधियां काफी बढ़ गयी हैं. बहरागोड़ा, बरसोल में भी काफी संख्या में मवेशी तस्कर सक्रिय बताये जा रहे थे. एक गिरोह को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. मवेशियों को चाकुलिया स्थित गौशाला में रखा गया है.

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम कंटेनर से जमीर अली, शेख शर्फुद्दीन, मो अली राजा, शेख मुजीबुर, शेख अकबर हैं. तस्कर गिरोह में शामिल लोगों में 3 हावड़ा और 3 भद्रक के रहने वाले हैं. वहीं छापामारी दल में थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, शशि कुमार, मुकेश शरण, बरसोल प्रभारी ज्योतिलाल राजबाड़ समेत दोनों थाना की पुलिस शामिल थी.

Also Read: जांच टीम ने सीएस को सुपुर्द की डीपीएम फर्जीवाड़ा से जुड़ी खरीदारी की फाइलें, अब पुलिस करेगी जांच

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें