Jamshedpur news. घाटशिला बीएलबीसी में 38 केसीसी और नौ मुद्रा ऋण के आवेदन स्वीकृत
38 किसान क्रेडिट कार्ड और नौ मुद्रा ऋण आवेदन स्वीकृत किये गये
Jamshedpur news.
घाटशिला प्रखंड सभागार में गुरुवार को अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) की अध्यक्षता में बीएलबीसी बैठक एवं किसान ऋण मेले का आयोजन किया गया. बैठक का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना, सरकारी ऋण योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन और ऋण वितरण की समीक्षा करना था. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, बैंक अधिकारी सहित 45-50 से अधिक ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर 38 किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) और नौ मुद्रा ऋण आवेदन स्वीकृत किये गये. इससे किसानों और उद्यमियों को आर्थिक सहयोग मिलेगा. अग्रणी जिला प्रबंधक ने इस दौरान कहा कि बीएलबीसी बैठक के साथ आयोजित इस ऋण मेले से किसानों और छोटे उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है