Jamshedpur news.चालक-खलासी समेत 380 लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच
कई लोगों को रक्तचाप, शूगर और कई बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गयी
Jamshedpur news.
सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इसमें चालक – खलासी समेत 380 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवायी. इस दौरान कई लोगों को रक्तचाप, शूगर और कई बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गयी. चेकअप कैंप का शुभारंभ डीटीओ धनंजय ने अपनी जांच करा कर किया. इस दौरान सभी सरकारी वाहनों के चालक ने भी अपनी जांच करवायी. साथ ही टेंपो चालक, बस चालक और कई अन्य लोगों ने भी अपनी स्वास्थ्य की जांच करवायी. इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय समेत कई अन्य कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी अपनी जांच करवायी. इस दौरान डीटीओ धनंजय ने बताया कि हर इंसान को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना काफी जरूरी है. इस मौके पर जिला परिवहन कार्यालय के एमवीआइ सूरज हेम्ब्रम , निशांत महतो, अमित पाठक, रोड सेफ्टी मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी व अन्य कर्मचारी शामिल थे.परिवहन विभाग का रन फॉर सेफ्टी आज
सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को रन फॉर सेफ्टी दौड़ का आयोजन परिवहन विभाग की ओर से किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रोड सेफ्टी मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी ने बताया कि 30 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम से रन फॉर सेफ्टी दौड़ का आयोजन किया जायेगा. सुबह करीब 6.30 बजे दौड़ का शुभारंभ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है