जिलों में बनेगा मॉडर्न खनिज भवन

जमशेदपुर : राज्य के सभी जिलों में खनिज भवन बनेगा. राज्य के खान निदेशक सत्य प्रकाश नेगी ने सभी जिला व सहायक खनन पदाधिकारियों को भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित राशि और योजना तैयार कर भेजने को कहा है. जमशेदपुर में खनन विभाग की ओर से भवन निर्माण किया जा रहा है. खान निदेशक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:23 AM
जमशेदपुर : राज्य के सभी जिलों में खनिज भवन बनेगा. राज्य के खान निदेशक सत्य प्रकाश नेगी ने सभी जिला व सहायक खनन पदाधिकारियों को भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित राशि और योजना तैयार कर भेजने को कहा है. जमशेदपुर में खनन विभाग की ओर से भवन निर्माण किया जा रहा है.
खान निदेशक ने अपने पत्र में कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण है. खान निदेशालय के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थिति दयनीय है. इसका जीर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण किया जाना है. इसके लिए खनिज भवन में अनिवार्य रूप से एक वेटिंग हॉल और जिम्स संचालन के लिए खनन डाटा विेषण कक्ष की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. खनन विषण कक्ष में एक कंप्यूटर, एक स्कैनर, एक प्रिंटर, एक फैक्स, एक टेलीफोन और एक जेरोक्स मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसमें आगंतुक कक्ष बनेगा.
खान निदेशक ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि जिस जिले में खनिज भवन नहीं है और क्षेत्रीय कार्यालय उपायुक्त द्वारा उपलब्ध कराये गये स्थान पर संचालित है. वहां उपायुक्त से सहयोग प्राप्त कर कार्यालय का जीर्णोद्धार करने का प्राक्कलन तैयार करवाकर सक्षम प्राधिकार से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने को कहा गया है. इस दिशा में जिला खनन पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम लगातार काम कर रही है.