जमशेदपुर : साकची अलपत रोड लाइन नंबर एक स्थित खाली क्वार्टर (नंबर 1/11) में चल रहे मटका अड्डे पर शुक्रवार को डीएसपी अनिमेष नैथानी ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मटका किंग काशीडीह निवासी मनोज जायसवाल व कदमा निवासी अनिल कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य पांच साथी मौके से फरार हो गये. पुलिस उनकी तलाश में है.
पुलिस ने अनिल कुमार के पास से नकद 15 हजार रुपये और मनोज के पास से 48 हजार रुपये बरामद किये. वहीं, मटका की रसीद, चादर व अन्य सामान भी जब्त किया गया. पुलिस दोनों को पकड़कर थाना ले गयी. डीएसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि खाली क्वार्टर में मनोज जायसवाल अपने साथियों के साथ मटका खेल रहा है. मनोज इससे पूर्व भी कई बार मटका खेलवाने के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस के मुताबिक मटका खेलवाने के पीछे कुछ राजनीतिक पार्टी के नेताओं का संरक्षण भी है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.