profilePicture

सावधान : 11 हजार वोल्ट लाइन के आसपास न जायें ( जादूगोड़ा में दे

संवाददाता, जमशेदपुर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा जादूगोड़ा धालभूमगढ़ ट्रांसमिशन लाइन का कार्य कराया जा रहा है. यह लाइन कुछ सेशन में सुरदा क्रॉसिंग से शुरू होकर सुरदा, जामशोल, भैरवपुर, नरसिंहगढ़ आदि गांवों से होकर गुजरेगी. इस लाइन को चालू (चार्ज ) किया जा रहा है. इसे देखते हुए झारखंड परामर्शी सेवा पावर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 6:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा जादूगोड़ा धालभूमगढ़ ट्रांसमिशन लाइन का कार्य कराया जा रहा है. यह लाइन कुछ सेशन में सुरदा क्रॉसिंग से शुरू होकर सुरदा, जामशोल, भैरवपुर, नरसिंहगढ़ आदि गांवों से होकर गुजरेगी. इस लाइन को चालू (चार्ज ) किया जा रहा है. इसे देखते हुए झारखंड परामर्शी सेवा पावर ग्रिड सब स्टेशन के प्रबंधक ने सुरक्षा की दृष्टि से 11 हजार वोल्टेज लाइन के आसपास नहीं जाने और टावर (खंभा) पर नहीं चढ़ने का आदेश जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version