सन ग्लासेज दें बेहतर लुक व आराम
फैशन एप्सगरमी के मौसम में लोग अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे हैं. लोग अपने शरीर को तो कपड़ों से ढंक कर बचा लेते हैं, लेकिन आंखों को इस गर्मी और चिलचिलाती धूप से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में सन ग्लासेज काफी कारगर साबित होते हैं. ये आंखों को चिलचिलाती धूप और गरमी […]
फैशन एप्सगरमी के मौसम में लोग अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रख रहे हैं. लोग अपने शरीर को तो कपड़ों से ढंक कर बचा लेते हैं, लेकिन आंखों को इस गर्मी और चिलचिलाती धूप से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में सन ग्लासेज काफी कारगर साबित होते हैं. ये आंखों को चिलचिलाती धूप और गरमी से तो राहत देते ही हैं, साथ ही फैशनेबल लुक भी देते हैं. खास बात यह है कि ये सन ग्लासेज अफोर्डेबल कीमतों में बाजार में उपलब्ध हैं. हालांकि, सन ग्लासेज इस्तेमाल करने से पहले लोगों को यह जांच लेना चाहिये कि वह आंख के लिए नुकसानदेह न हो. खासियत : रंगों की वेराइटी, हर साइज में उपलब्ध, किफायती दाम.कीमत : 125 रुपये से लेकर.