एनआइएस मीडिया ग्रुप चलायेगा कैंसर जागरूकता अभियान फोटो ऋषि 3

संवाददाता, जमशेदपुर एनआइएस मीडिया ग्रुप ग्रामीण क्षेत्र में कैंसर जागरुकता अभियान चलायेगा. इसकी जानकारी शनिवार को एमटीएमएच के पास आयोजित प्रेस वार्ता में एमटीएमएच के निदेशक डॉ बी आर मास्टर ने दी. उन्होंने कहा कि देश में कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सही समय पर इलाज कराने से कैंसर बिल्कुल ठीक हो सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुर एनआइएस मीडिया ग्रुप ग्रामीण क्षेत्र में कैंसर जागरुकता अभियान चलायेगा. इसकी जानकारी शनिवार को एमटीएमएच के पास आयोजित प्रेस वार्ता में एमटीएमएच के निदेशक डॉ बी आर मास्टर ने दी. उन्होंने कहा कि देश में कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सही समय पर इलाज कराने से कैंसर बिल्कुल ठीक हो सकता है. इसके लिए लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. संस्था के निदेशक चंदन डे ने बताया कि संस्था की ओर से 13 अप्रैल (सोमवार) को पोटका के टांगराइन गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. यह कार्यक्रम पोटका के स्थानीय विकास स्मृति मंच संस्था के सहयोग से किया जायेगा. इस दौरान मुख्य रूप से डॉ आशीष कुमार, डॉ नफीज अख्तर खान, डॉ सुबल दास, सुब्रतो चक्रवर्ती, पार्थो दास, डीबी दास, टीपी मिश्रा, सुदर्शना डे, अर्चना देवी, मंगल पान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.