मेडिकल व सेल्स रिप्रजेंटेटिव तैयार करेगा जोति (फोटो : मनमोहन-14)
-कालीमाटी रोड में जॉब ऑरिएंटेड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन-15 अप्रैल से आरंभ हो रहा है नामांकनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरन्यू कालीमाटी रोड, साकची स्थित जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (जोति) कुशल मेडिकल और सेल्स रिप्रजेंटेटिव तैयार करेगा. शुक्रवार को ऑटोवर्ल्ड के निकट इंस्टीट्यूट का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर सेंटर हेड रोबिन भट्टाचार्या व सीनियर फैकल्टी एसडी जोशी […]
-कालीमाटी रोड में जॉब ऑरिएंटेड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन-15 अप्रैल से आरंभ हो रहा है नामांकनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरन्यू कालीमाटी रोड, साकची स्थित जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (जोति) कुशल मेडिकल और सेल्स रिप्रजेंटेटिव तैयार करेगा. शुक्रवार को ऑटोवर्ल्ड के निकट इंस्टीट्यूट का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर सेंटर हेड रोबिन भट्टाचार्या व सीनियर फैकल्टी एसडी जोशी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इंटर पास युवक-युवतियों को सेल्स रिप्रजेंटेटिव और ग्रेजुएट को मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की ट्रेनिंग दी जायेगी. इस क्रम में इंग्लिश स्पीकिंग की भी जानकारी दी जायेगी. ट्रेनिंग के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट भी हो, इसके लिए विभिन्न कंपनियों से संपर्क किया गया है. इंस्टीट्यूट अपने छात्र-छात्राओं को जॉब उपलब्ध कराने को भी प्रयासरत रहेगा. दोनों ट्रेनिंग क्रमश: दो व तीन महीने की है. इसके लिए 15 अप्रैल से नामांकन आरंभ हो रहा है.