होम डेकोरेटर बन संवारें भविष्य
होम डेकोरेशन की आजकल काफी मांग है. इन्हें घर के एक्सटीरियर को डिजायन करना होता है. लगन को लेकर लोग अपने घरों को नया लुक देने की कोशिश करते हैं. होम डेकोरेटर्स आपके घर की बाहरी दीवारों के पेंट कंबीनेशन का टेक्स्चर बनाते हैं. वे घर को डैगलर्स, रंगोली व लाइटिंग्स आदि से सजाते हैं. […]
होम डेकोरेशन की आजकल काफी मांग है. इन्हें घर के एक्सटीरियर को डिजायन करना होता है. लगन को लेकर लोग अपने घरों को नया लुक देने की कोशिश करते हैं. होम डेकोरेटर्स आपके घर की बाहरी दीवारों के पेंट कंबीनेशन का टेक्स्चर बनाते हैं. वे घर को डैगलर्स, रंगोली व लाइटिंग्स आदि से सजाते हैं. शादी-ब्याह के उत्सव पर होम डेकोरेटर्स की मांग काफी बढ़ जाती है. वैसे तो होम डेकोरेटर बनने के लिए कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आपने इंटीरियर डिजायनिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर लिया है तो यह आपके लिए काफी बढि़या साबित हो सकता है. होम डेकोरेटर के लिए कई ट्रेनिंग कोर्स भी उपलब्ध हैं. जयंत दासहोम डेकोरेटर