एमजीएम : पति से मिलने के लिए पत्नियों में मारपीट, हंगामा फोटो मनमोहन 6, 7

– साकची पुलिस दोनों को ले गयी थाने संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में इलाजरत विचाराधीन कैदी हल्दीपोखर निवासी विजय नंदराणा से नहीं मिलने देने पर उसकी पहली पत्नी गोपाराणा और दूसरी पत्नी ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सुरक्षा गार्ड के समझाने के बावजूद शांत नहीं होने पर साकची पुलिस दोनों को थाने ले गयी. बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 10:05 PM

– साकची पुलिस दोनों को ले गयी थाने संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल में इलाजरत विचाराधीन कैदी हल्दीपोखर निवासी विजय नंदराणा से नहीं मिलने देने पर उसकी पहली पत्नी गोपाराणा और दूसरी पत्नी ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सुरक्षा गार्ड के समझाने के बावजूद शांत नहीं होने पर साकची पुलिस दोनों को थाने ले गयी. बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. इस संबंध में किशोरी नगर ह्यूम पाइप निवासी गोपाराणा ने बताया शादी के 10 साल बाद भी मां नहीं बनने पर विजय ने छह माह पहले शास्त्रीनगर निवासी पिंकी वर्मा से शादी कर ली. इसके बाद गोपाराणा को मारपीट कर भगा दिया. उसने पति व पिंकी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. उसी केस में 15 दिन पहले पुलिस विजय को गिरफ्तार करने गयी थी. वह भागने के क्रम में गिर गया, जिससे उसका पैर टूट गया. उसका इलाज एमजीएम के आर्थो वार्ड में चल रहा है. इसकी जानकारी मिलने पर वह पति से मिलने अस्पताल आती, तो उसे मारकर भागा दिया जाता था. शनिवार को वह पति से मिलने अस्पताल पहुंची. इस दौरान पिंकी वर्मा व उसके पति से उसके साथ मारपीट की. विजय नंदराणा ने बताया कि गोपाराणा ने उसे दूसरी शादी के लिए कहा. इसके एवज में उसने ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए दो लाख रुपये मांगे. एक बार 50 हजार रुपये दिया. उसके बाद पैसा नहीं मिलने पर उसने केस कर दिया. गोपाराणा हमेशा घर से पैसा लेकर अपने मां के घर चली जाती थी. मना करने पर गाली-गलौज करती थी. इस कारण मैंने कोर्ट के न्याय सदन में केस किया.

Next Article

Exit mobile version