उलियान में अखंड हरिकीर्तन आज से
शनिवार को विधिविधान के साथ हुआ गंधाधिवासजमशेदपुर : कदमा के उलियान स्थित हरि मंदिर परिसर में प्रस्तावित तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन के लिए शनिवार को गंधाधिवास की विधि पूरी हुई. रविवार से मंदिर परिसर में अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ होगा, जो मंगलवार को संपन्न होगा. इसके बाद बुधवार को नाम यज्ञ का विधिवत समापन […]
शनिवार को विधिविधान के साथ हुआ गंधाधिवासजमशेदपुर : कदमा के उलियान स्थित हरि मंदिर परिसर में प्रस्तावित तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन के लिए शनिवार को गंधाधिवास की विधि पूरी हुई. रविवार से मंदिर परिसर में अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ होगा, जो मंगलवार को संपन्न होगा. इसके बाद बुधवार को नाम यज्ञ का विधिवत समापन होगा, जिसके बाद धूलट एवं संध्या समय भोग वितरण के साथ यज्ञानुष्ठान संपन्न होगा.